नालंदा में अल्लाह की इबादत में एक साथ झुके सिर

ईद पर्व को लेकर बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह, जामा मस्जिद, बुखारी मस्जिद समेत जिले के विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी । इस मौके पर सबसे ज्यादा भीड़ बड़ी दरगाह में देखाने को मिला । लोगों ने नमाज अदा करने के बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी । इस मौके पर बड़ी दरगाह के गद्दीनशी पीर साहब ने कहा कि आज के दिन अल्लाह से गुनाहों की माफी मांगने का दिन है । अल्लाह आज के दिन अपने वंदो पर रहमतों की बरसात करता है । हमें दुनिया में मोहब्बत, एकता और भाईचारे के पैगाम देना है । ताकि पूरे मुल्क में अमन और मोहब्बत बरकार रहे।

Next Post

गया में एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी

Tue May 3 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट बिहार के गया में ईद की नमाज गया के गांधी मैदान , जामा मस्जिद , कर्बला सहित दर्जनों जगह पर अता की गई। इस मौके पर पुलिस की भारी संख्या में जिला प्रशासन ने तैनाती की थी। गया के […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें