जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली कुंडलपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । इस अवसर पर कुंडलपुर में ध्वजारोहण एवं भगवान महावीर की प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक किया। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों के जैन श्रद्धालु भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए।
कुंडलपुर के पीठाधीश रविंद्र कृति ने बताया कि भगवान महावीर ने अहिंसा परमो धर्मा का संदेश पूरी दुनिया को दिया। उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने की जरूरत है। वही बिहार शरीफ में हुए उपद्रव के बाद कुंडलपुर महोत्सव पर ग्रहण दिख रहा है। कुंडलपुर महोत्सव के बारे में नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव को फिलहाल स्थागित कर दिया गया है।
संध्या में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है लेकिन कुंडलपुर समिति के लोग पूजा करेंगे।उनोहने कहा की कुंडलपुर महोत्सव को अगली तिथि में आयोजन किया जायेगा।