अमित शाह के बिहार दौरे पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि वह यहां क्यों आ रहे हैं। आ काहे रहे हैं ये तो वो जानें। अगर नहीं आ रहे हैं तो वो जानें। लेकिन राज्य सरकार की तरफ से हर तरह का इंतजाम रहता है। बिहार शरीफ और सासाराम हिंसा पर सीएम नीतीश ने कहा- ‘यह जो घटना घटी है बहुत दुख की बात है। जरूर कोई ना कोई घचपच किया है। हम लोगों ने तो पूरी तरह से कह दिया है कि अंदर से पता कीजिए। कौन क्या कर रहा है।’ बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने के सवाल पर सीएम ने आगे कहा कि आप जरा सोचिए कहां लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा है। ये जो मामला है वह बदमाशी का है। आपस का झगड़ा करना, ये साधारण बात नहीं है। यह तो गड़बड़ किया है। इसको सब तरफ से देखा जा रहा है। आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि यहां लॉ एंड ऑर्डर पर यहां सबकुछ अच्छी तरह से किया जाता है।
सासाराम और बिहार शरीफ पर बोले नितीश- जरूर कोई ना कोई घचपच किया है
Nitish said on Sasaram and Bihar Sharif – definitely someone has done some mischief