ज्ञान की धरती कहे जाने वाले नालंदा की भूमि हरनौत प्रखंड के बराह गांव से हिमांशु कुमार ने इंटर साइंस की परीक्षा में 472 अंक लाकर पूरे बिहार में सेकंड टॉपर रहा। हिमांशु के सेकंड टॉपर की खबर मिलते ही बराह गांव समेत पूरे इलाके में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। हिमांशु कुमार के टॉप की सूचना मिलते ही गांव में बधाई देने वालों का तांता भी लग गया है। हिमांशु कुमार एक छोटे से गांव बराह का रहने वाला है। हिमांशु कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। हिमांशु कुमार अपनी सफलता से काफी खुश है।छात्र हिमांशु कुमार ने कहा कि परिजनों ने इस शिक्षा को लेकर काफी प्रेरित करने का काम किया है। हिमांशु कुमार ने कहा कि वह आगे पढ़ लिखकर एसएससी सीजीएल में जाना चाहता है। हिमांशु कुमार ने कहा कि अगर पढ़ने की ललक हो तो एक छोटे से गांव में रहकर भी सफलता पाई जा सकती है। वही हिमांशु कुमार के पिता रमेश यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का देन है जो आज एक छोटे से प्रखंड हरनौत में हिमांशु कुमार ने पढ़ लिखकर आज बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नमक रोटी खाकर हिमांशु कुमार ने इस बुलंदी को प्राप्त किया है। उन्हें हिमांशु कुमार की सफलता को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बधाई दिया है।
बिहार बोर्ड 12वीं आर्टस विषय की परीक्षा में राज्य स्तर पर तीसरे स्थान हासिल करने वाले चंडी प्रखंड के भगवानपुर निवासी सौरभ कुमार +2 बापू उच्च विद्यालय से पढ़ाई की। इस परीक्षा में सौरभ ने 469 अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। वही मैट्रिक भी +2 बापू उच्च विद्यालय से किया जिसमे 473 नम्बर लाया था। सौरभ ने अपनी सफलता की कहानी और उस सफर को याद किया जिससे गुजरकर परचम लहराया। सौरभ ने बताया कि इस सफलता का श्रेय माता-पिता शिक्षक व अपने दोस्त को देते है। सौरभ ने बताया कि पिता शत्रुधन प्रसाद नगर पंचायत वार्ड से संख्या 4 के वार्ड पार्षद है। इनका एक छोटामोटा होटल भी है। जबकि मेरी मां वीणा देवी एक गृहणी है। सौरभ अपने गांव में ही रहकर पढ़ाई की । जिज़मे माता पिता बहुत ही प्रोत्साहित किया। मंगलवार को रिजल्ट जारी हुआ तो लोग बेहद खुश थे। बताया कि मैं सिविल सर्विसेज में जाना चाहता हूं।