बक्सर : पुलिस का जवान निकला शराब तस्कर

Police constable turns out to be liquor smuggler

बिहार पुलिस का बर्खास्त पुलिस जवान ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पकड़े जाने पर हुआ था बर्खास्त बक्सर में शराब के साथ पकड़ा गया।बक्सर में चौसा उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस ने देर रात एक बर्खास्त बिहार पुलिस के सिपाही को शराब के साथ पकड़ लिया गया है।जो पिठु बैग में शराब भर कर उत्तरप्रदेश जी तरफ से शराब तस्करी कर बिहार में ला रहा था।लेकिन जैसे ही उत्तरप्रदेश की सीमा से बिहार में प्रवेश किया उसे बिहार सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर तैनात सिपाहियो द्वारा पकड़ तलाशी लीया गया तो उसके बैग में शराब भरा हुआ था।

पहले तो वह अपने को बिहार पुलिस का सिपाही बता छोड़ देने की बात कही लेकिन ऐसा नही हुआ ।पूछताछ से में पता चला कि वह बिहार पुलिस का बर्खास्त सिपाही है। साथ ही दो और तस्करो को उत्तरप्रदेश से बिहार में शराब लेकर प्रवेश करते ही पकड़ लिया गया।जिन्हें आज जेल भेजने की तैयारी चल रही है।पूर्णिया जिला के मरंगा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी विशेष कुमार सिंह बिहार पुलिस का सिपाही निकला ।जिसके पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें 4 लीटर 140 एमएल अंग्रेजी तथा 400 एमएल देसी शराब बरामद की गई।जिससे पूछताछ में पाया गया कि वह ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पकड़ा गया था।जिसके बाद बर्खास्त कर दिया गया था।

उसके बाद से शराब बेचना शुरू कर दिया है।पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो जनकारी दिया कि वह मोतिहारी में ढाका थाना में कार्यरत था तथा 20 अक्टूबर 2021 को चुनावी ड्यूटी के दौरान उसे नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था ।जिसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया।जिसके बाद वह पूरी तरह से शराब तस्करी के कार्य में शामिल हो गया है।रविवार की रात दो अन्य शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के माहपुर गांव निवासी प्रकाश तांती के पुत्र अनीश कुमार शामिल हैं, जिनके पास से 750 एमएल की विदेशी शराब बरामद की गई है।जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव निवासी राम प्रकाश सिंह के पुत्र देवानंद प्रसाद को भी 1 लीटर 680 एमएल अंग्रेजी तथा 500 एमएल के एक केन बीयर के साथ पकड़ा गया है।

For Full News Article visit our Website:
News Link : https://www.awaznews24x7.com
Mail : feedback@awaznews24x7.com

Follow us on Social Media and Websites for Current News Update :

Website : https://www.awaznews24x7.com
Mail : info@awaznews24x7.com
Youtube : https://www.youtube.com/c/AwazNewsBihar
Facebook: https://www.facebook.com/awaznews24x7
Twitter : https://www.twitter.com/awaznews24x71
Instagram : https://www.instagram.com/awaznews24x7
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/awaznews24x7
Linktree: https://linktr.ee/awaznews24x7

Next Post

पीपा पुल का नट टूटने की वजह से हादसा होते-होते बचा

Mon Mar 6 , 2023
The accident was averted due to breaking of the nut of the Pipa bridge

आपकी पसंदीदा ख़बरें