विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर नितीश कुमार अडिग

 केन्द्रीय बजट पेश होनेवाला है और आप लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं, केन्द्रीय बजट से क्या उम्मीद है, इससे संबंधित पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम शुरू से ही यह माँग कर रहे हैं लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। हमलोग तो अपने स्तर से प्रयास कर ही रहे हैं। केंद्र सरकार को देखना चाहिए कि हर राज्य का और देश का विकास हो। बिहार का विकास करना चाहते हैं तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। हमलोग विकास का और ज्यादा काम करवाना चाहते हैं विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पा रहा है तो विकास कार्यों के लिए हमलोग कर्ज लेना चाहते हैं,

उस पर भी रोक लगाये हुए हैं। इसका मतलब है कि जो गरीब राज्य है वह कर्ज भी नहीं ले सकता है, फिर आगे वह कैसे बढ़ेगा। ये लोग कौन काम कर रहे हैं। इसके पहले केंद्र सरकार आज तक इतना इंटरफेरेंस नहीं करती थी। हमलोग बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। केंद्रीय बजट से क्या मिलेगा वो तो समय आने पर पता चलेगा। हमलोगों के पास जो भी संसाधन है उसके आधार पर जो भी संभव होता है वो कर रहे हैं। 

भाजपा से अलग होने के बाद समस्या उत्पन्न होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे क्या दिक्कत करेंगे वे तो अपने लिए कर रहे हैं। उनको गरीब राज्यों को मदद नहीं करना है तो नहीं कर रहे हैं। साथ में थे तब भी नहीं कर रहे थे। वे अपना प्रचार करते रहेंगे लेकिन इससे कुछ फायदा होनेवाला नहीं है। हम तो लोगों के बीच जा रहे हैं। हम जहां जाते हैं वहां लोगों से मिल रहे हैं। सब लोग खुश दिखाई दे रहे हैं। गरीब-गुरबा के लिए काफी काम हुआ है।

जीविका दीदियां भी अच्छा काम कर रही हैं। हम सबके विकास के लिए काम कर रहे हैं और जहां जरूरत है वहां काम किया जाएगा। मैं केवल गांव और शहर की बात नहीं कर रहा हूं। ए0एन0 कॉलेज बहुत पुराना और नामी जगह है अब यह और अच्छा बन गया है। छात्र-छात्राएं और बेहतर ढंग से पढ़ाई करेंगी तो उन्हें अच्छा लगेगा। मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं, आगे बढ़ें और जीवन में खूब अच्छा करें।

पत्रकारों के प्रश्न आपने रेल बजट को भी अलग पेश करने के लिए कहा है इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो ऐसा चाहते ही है। आपलोग पहले का रेल बजट देख लीजिए, आपको सब पता चल जाएगा। जब रेल बजट होता था तो मेन बजट से भी ज्यादा देर इस पर बहस होती थी। लोकसभा के सदस्य, राज्यसभा के सदस्य सभी लोग एक-एक चीज पर बहस करते थे। कितना ज्यादा लगाव लोगों को था। श्रद्धेय अटल जी की सरकार में मुझे काम करने का मौका मिला तो उनके सहयोग से काफी काम हुआ। जब भी कोई मीटिंग हुई है या राज्यों के साथ बैठक बुलाई गई है तो हमलोगों ने अपनी बात कह दी है। पि राज्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास होना चाहिए।

कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा इस जगह से पुराना लगाव है। जब हम सांसद थे तो यहीं बगल में रहते थे और यहाँ पर सवेरे टहलने आते थे । यहाँ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते थे। जब सरकार में आये तो भी यहाँ पर आयोजित होनेवाले हर कार्यक्रम में भाग लेते थे। उसी सिलसिले में यहाँ पर लोगों ने अपनी मांग रखी थी। यहां पांच नये भवन बन गए हैं, कुछ निर्माणाधीन हैं। तीन बार जब हम लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे तो काउंटिंग यहीं होती थी इसलिए यहाँ से मेरा काफी लगाव है। यहाँ पर ऑडिटोरियम बन गया है अब लोगों को मीटिंग करने में काफी सहूलियत होगी।

आपकी पार्टी के कुछ लोग भाजपा के संपर्क में हैं, इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने वैसे लोगों को कहिए कि खूब खुशी मनाएं। वो लोग ऐसे ही फालूत का प्रचार करते हैं की तुलना में पार्टी का मेंबरशिप बढ़ा है। बिहार में पहले 45 लाख सदस्य थे, इस बा लाख हो गया है। जो खुद उनलोगों के संपर्क में रहना चाहते हैं वही ये सब बोलते रहते हैं। जिसको जितना बोलना हो बोलते रहें।

For Full News Article visit our Website:
News Link : https://www.awaznews24x7.com
Mail : feedback@awaznews24x7.com

Follow us on Social Media and Websites for Current News Update :

Website : https://www.awaznews24x7.com
Mail : info@awaznews24x7.com
Youtube : https://www.youtube.com/c/AwazNewsBihar
Facebook: https://www.facebook.com/awaznews24x7
Twitter : https://www.twitter.com/awaznews24x71
Instagram : https://www.instagram.com/awaznews24x7
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/awaznews24x7
Linktree: https://linktr.ee/awaznews24x7

Next Post

पुरे बिहार में 74 वें गणतंत्र दिवस की धूम

Thu Jan 26 , 2023
Share on Facebook Tweet it Email विधान सभा अध्यक्ष ने किया झाँडोतोलन.अवध बिहारी चौधरी ने बिहार विधान सभा में किया झाँडोतोलन.74 वें गणतंत्र दिवस पर दी बधाई.राज्यवासियों व देशवासियों को दी बधाई.सभी जनप्रतिनिधि से की अपील.लोगों को करें जागरूक व समाज में जागरूकता लाए.आपसी सदभाव क़याम करें.देश विकास के प्रगति […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें