यह रिश्ता क्या कहलाता है यह सवाल पूछा है भतीजे ने अपने चाचा से जो लगातार अपने भतीजे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही चिराग पासवान ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उन्होंने चाचा भतीजे के मामले में जांच कर दूध का दूध पानी का पानी करें अगर चिराग दोषी पाए जाते हैं तो सजा भी मिलनी चाहिये। इसके साथ ही चिराग पासवान ने दावते इफ्तार को सियासत से जोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि उनके पिता रामविलास भी स्टार पार्टी में शरीक होते थे ऐसे में तेजस्वी के स्टार में शामिल होना कहीं से कोई राजनीतिक मायने ना निकाला जाये। दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके में चल रहे ब्रोजर पर चिराग ने कहा की धर्म के चश्मे से चीजें नहीं देखी जाती और जिस ने गलत किया है वह कभी भी धर्म का या किसी भी धर्म का अनुयाई नहीं हो सकता गलत गलत होता है और सही सही होता है.
Next Post
नीतीश कुमार ने वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की, इफ्तार पार्टी में जाना कोई राजनीतिक नही
Sat Apr 23 , 2022
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
April 30, 2022
बिहार के अधिकारी छलका रहे जाम
-
November 12, 2022
JDU के मनोज कुशवाहा होंगे कुढ़नी उपचुनाव का उम्मीदवार