दुमका में पाम आयल का टैंकर पलटा

दुमका हंसडिहा हाइवे पर हंसडिहा थाना क्षेत्र के खसिया के पास पाम आयल से भरा एक टैंकर पलट गया । इसके बाद पुरी सड़क पर तेल फैल गया । तेल लूटने के लिए लोग घर से बाल्टियां और बर्तन लेकर पहुंच गए और जितना संभव हुआ तेल ले गए । टैंकर कोलकाता से नेपाल जा रहा था । पुलिस ने किसी तरह से कुछ तेल लुटने से बचाया । करीब 20 टन  पाम आयल लेकर टैंकर नेपाल जा रहा था ।
चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और खसिया गांव के समीप टैंकर पलट गया । टैंकर के पलटने से सड़क पर लंबा जाम लग गया । लोगों को जैसे ही टैंकर पलटने की जानकारी हुई घर से बाल्टियां और बर्तन लेकर दौड़ पड़े और जिसे जितना संभव हो सका तेल ले गए । बाद में हंसडिहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को खदेड़ा । पुलिस के आने के पहले ही करीब आधा टैंकर तेल बर्बाद और लुट चुका था ।

Next Post

नवादा : मां ब्रह्मचारिणी का पूजन में झूमें श्रद्धालु

Tue Sep 27 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email नवादा नगर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था सृजन आर्टस सह शकुंतला मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज के द्वारा नवरात्रा के शुभ अवसर पर नव भक्ति नवरंग कार्यक्रम के अंतर्गत आज मां ब्रह्मचारिणी का पूजन किया गया. ब्रह्मचारिणी का रूप बाल कलाकार गुनगुन ने धारण किया. शारदीय नवरात्र […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें