पवन सिंह का गाना सातो बहिनिया अईल हुआ ट्रेंड

आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है। इस मौके पर भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने माँ दुर्गा की स्तुति में गाना ‘सातो बहिनिया अईल’ लेकर आये हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। और अभी यह गाना यूट्यूब पर नंबर 4 पर ट्रेंड भी कर रहा है। यह गाना वेब म्यूजिक से रिलीज हुआ है। गाने को रिलीज हुई अभी 24 घंटे भी नहीं हुए और इसे 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। और यह गाना जगह – जगह पर मंदिर और पूजा पंडालों में बजने लगा है। इस गाने को माता के भक्तों के बीच खूब सुना जा रहा है। गाना ‘सातो बहिनिया अईल’ में पवन सिंह मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इस देवी पचरा गीत में पवन सिंह ने माता जी के रूप श्रृंगार का वर्णन अपनी मधुर वाणी में किया है, जो कि सुनने में श्रोताओं को बहुत पसंद आ रहा है और कानों को बड़ा प्रिय लग रहा है।

लिंक : https://youtu.be/HctL1UkZ6kY

पवन सिंह ने कहा कि शक्तिस्वरूपा मां जगदम्बा सबों का कल्याण करें। हम अपने इस गाने को माता रानी के चरणों में समर्पित करते हैं और उनके भक्तों से आग्रह है कि वे हमेशा अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखें। पावर स्टार पवन सिंह का नवरात्रि स्पेशल भोजपुरी देवी पचरा गीत ‘सातो बहिनिया अइली’ को खूब लाइक और व्यूज मिल रहे हैं। इस गाने का वीडियो बहुत शानदार शूट किया गया है। यह देवी गीत इंटरनेट पर छा गया है। इस गाने के पीआरओ हैं रंजन सिन्हा। गीत को लिखा है गीतकार अरुण बिहारी ने, संगीत दिया है छोटू रावत ने। वीडियो निर्देशक पवन पाल, संपादक अंगद पाल, कोरियोग्राफर गुलाम हुसैन हैं।

Next Post

राजस्थान में उठने लगी है राष्टपति शासन की मांग

Mon Sep 26 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email राजस्थान में कांग्रेस के अंदरूनी कलह को लेकर बीजेपी हमलावर हो रही है. बीजेपी ने राजस्थान सरकार की मौजूदा स्थिति को देखकर राष्ट्रपति शासन लगाने के संकेत दिए हैं.राजस्थान का सियासी संकट इस वक्त का सबसे बड़ा मुद्दा है. कांग्रेस आलाकमान की नजर इसी ओर […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें