वैसे तो राजू श्रीवास्तव के जीवन की कई कहानियां आपने सुनी और देखी होगी .लेकिन आज हम आप को कॉमेडियन किंग राजू की कुछ ऐसी बातों से रूबरू करा रहे है .जो न आप ने सुनी होगी न देखी होगी .राजू श्रीवास्तव सिनेमा को बहुत पसंद करते थे .और इसी वजह से उनकी मां को हमेशा लगता था कि वह एक दिन कहीं भागकर मुंबई न चले जाए. एक बार ऐसा हुआ भी. एक दिन राजू श्रीवास्तव अचानक ही अपने घर से मुंबई जाने के लिए निकल गए थे. हालांकि, तब उनके दोस्त ने मां को सब बता दिया था, जिसके बाद मां तुरंत ही स्टेशन निकल पड़ीं.इस दौरान राजू श्रीवास्तव की मां ने बड़ी मुस्किल के बाद उन्हें एक ट्रेन से खोज निकाला. इसके बाद उन्हें स्टेशन पर भी खूब डांट पड़ी. उनकी मां धार्मिक इंसान थीं और इसी वजह से पकड़े जाने पर वह रामलीला का बहाना करके फिल्म देखने जाते थे.
लेकिन इसके बाद भी कॉमेडियन राजू पकड़े गए थे. उनके दोस्त अशोक जो खुद भी एक कॉमेडियन हैं उन्होंने राजू श्रीवास्तव के साथ बिताए पलों को याद करते हुए बताया कि एक दिन अचानक राजू श्रीवास्तव ने उन्हें महालक्ष्मी के डीएस स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया था और कहा था कि आईए एक दो लाइन आप भी बोल दीजिए. अशोक कहते हैं कि मैं उनका बड़प्पन कभी नहीं भूल सकता. जिंदगी में पहली बार मेरे हाथ में डेढ़ सौ रुपया कैश था जो उन्होंने दिलवाया था। इसके बाद उन्होंने खाना भी खिलवाया. अशोक कहते हैं कि मुंबई आने के बाद पहली बार मैंने भरपेट खाना खाया था. इसके बाद राजू श्रीवास्तव ने यहां तक कहा था कि तुम मेरे घर पर आकर रहो.राजू असल जिंदगी में भी बेहद सरल इंसान थे.राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही बिग-बी की मिमिक्री से की थी.
एक बार राजू श्रीवास्तव ने खुद किस्सा साझा किया था कि कैसे वह अमिताभ बच्चन की बातें सुनकर भावुक हो गए थे. दरअसल, एक बार कौन बनेगा करोड़पति के एक शो में अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव की आवाज सुनकर एक प्रतिभागी से पूछा कि ये किसकी आवाज है. इस बात के बारे में बताते हुए राजू श्रीवास्तव भाव विह्वल हो गए.जब रेडियो पर वह इंदिरा गांधी की आवाज सुनते तो उनकी नकल करते. इसलिए जब घर में कोई आता तो उनके पिता कहते ‘बेटा बताओ जरा इंदिरा जी कैस बोलती हैं’. यहीं से उनमें मिमिक्री की बीज अंकुरित हुआ. जिससे उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया.मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को गजोधर भैया के किरदार से खूब पहचान मिली.
उन्होंने टीवी के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ में इसी किरदार के माध्यम से सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ी थी और आगे बढ़ते चले गए.दिलचस्प बात यह है कि गजोधर भैया कोई काल्पनिक किरदार नहीं हैं, बल्कि गजोधर भैया वास्तविकता में थे.राजू का ननिहाल में एक बुजुर्ग गजोधर रहते थे. वह रुक-रुक कर बोलते थे, उन्हीं का किरदार राजू ने अपनाया और उस किरदार को लोगों ने भी बहुत पसंद किया. राजू श्रीवास्तव ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉबे टू गोवा’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में एक्टिंग की. राजू श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में भी भाग लिया था.राजू ने कॉमेडी की दुनिया में अपना एक अलग ही नाम कमाया था और घर घर से प्यार जीता था.आज आवाज़ न्यूज़ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देता है .आवाज़ न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट .