कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का निधन

मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सामने आ रही है. उन्होंने अपनी अंतिम सांस 58 साल की उम्र में ली है. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था.कुछ समय पहले जब राजू अस्पताल में भर्ती थे, तब कहा जा रहा था कि राजू की सेहत में सुधार आने लगा है. उनके बॉडी पार्ट्स में हरकत होने लगी थी वो ठीक हो रहे थे. परिवार के सदस्यों से लेकर दोस्त, रिश्तेदार और फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे. अब एक दम से उनके निधन की खबर से पूरे देश को झटका लगा गया है. अपने अब तक के करियर में राजू श्रीवास्तव ने ना जाने कितनी ही कॉमेडी की और उनकी कॉमेडी में हर किरदार दिल में उतर गया. कभी जीजा बन गए और सालियों संग खूब अठखेलियां की तो कभी फूफा बनकर खूब नाराजगी जताई. लेकिन सबकों हंसाने वाला राजू अब हमारे बीच नहीं रहा. 

1980 के दशक से राजू मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय थे.2005 में स्टार वन के पॉपुलर शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में पार्टिसिपेट किया और इस शो से उनको बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मों आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया और बॉम्बे टू गोवा में भी काम किया है.

Next Post

बेगुसराय : शव को रख फायरिंग की तस्वीर सोसल मीडिया पर वायरल

Wed Sep 21 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email आपने शादी समारोह हो या फिर खुशी का कोई भी कार्यक्रम उसमें तो अक्सर हर्ष फायरिंग की बातें देखी होंगी और सुनी होगी भी परंतु मरणोपरांत फायरिंग की बातें नहीं सुनी सुनी होंगी जी हां यह है अपना बेगूसराय जो कभी दिनकर तो कभी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें