अब बोलेगी चिड़िया डाली डाली चारो तरफ फैलेगी हरियाली….इसी तर्ज पर बिहार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप द्वारा द्वारा पूरे बिहार में अवैध तरीके से पक्षियों को कैद एवं खरीद बिक्री करने वालो पर सख्त कारवाई करने का निर्देश विभाग के तमाम अधिकारियों को दिया गया है।इस मुद्दे पर तेज प्रताप ने जनता से भी अपील की है कि किसी भी पशु पक्षी को कैद ना किया जाए और जो लोग भी ऐसा करते है उनपे कारवाई की जाएगी।बहरहाल विभाग द्वारा राजधानी पटना सहित बिहार जे तमाम जिलों में लगातार छापेमारी अभियान चला अवैध रूप से पक्षियों की खरीद बिक्री करने वालो पर कारवाई करते हुए कैद हुए पक्षियों को बड़े पैमाने पर आजाद किया जा रहा।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
January 31, 2024
नीतीश कुमार दवाब में कभी नहीं झुकते-नीरज कुमार
-
April 25, 2022
तेज रफ्तार का कहर
-
January 18, 2024
पटना : अभी दो तीन दिन और सताएगी सर्दी