गया : बिदेश से भी लोग पहुचतें है गयाजी पिंडदान के लिए

गया। भारतीय संस्कृति में मृत्यु में बाद आत्मा को मोक्ष दिलाने के लिए पिंडदान करने की परम्परा रही है और बिहार के ‘गयाजी’ को देशविदेश में मोक्ष धाम के रूप में जाना जाता है। वैसे तो पूरे साल गया में पिंडदान किया जाता है लेकिन आश्विन मास के दौरान प्रतिवर्ष पड़ने वाले ‘पितृपक्ष’ के मौके पर पिंडदान का विशेष महत्व है। विश्व में पूर्वजो को मोक्ष प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाने वाली “मोक्षस्थली” बिहार के गया जी में चार श्रद्धालु हॉलेंड(नीदरलैंड) से पूर्वजों के आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए विष्णुपद मंदिर स्थित देव घाट पर पिंडदान किया।

इनमें तीन महिला संद्रावत, लीलावती, मिनाकोमरी और एक पुरुष चंद्रेकोमार रविवार की देर शाम गयाजी पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार कर अपने पितृदोष से मुक्ति के लिए कर्मकांड किया। इन श्रद्धालुओं को गयापाल पंडा ने पिंडदान के कर्मकांडों को पूरा कराया। मौके पर संद्रावत ने कहा कि मैं यहां पितृदोष से मुक्ति के लिए पिंडदान करने आई हूं। गया जी में पूर्वजों को लेकर होने वाले इस अनुष्ठान के बारे में मैंने इंटरनेट के माध्यम से पढ़ा। जिससे यहां आने के लिए प्रेरित हुईं। पिंडदान करने के बाद मुझे अलग ही अनुभूति महसूस हुई। मिनाकोमरी ने कहा कि उनके परिवार और घर में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, इसलिए वह अपने इस पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए यहां आयी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पितृपक्ष मेला में यहां प्रशासन के द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है।

गया से मनोज की रिपोर्ट .

Next Post

पटना : बिस्मिल्लाह खां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह

Tue Sep 13 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email पटनाः शहनाई नवाज भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब की याद में ‘शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ट्रस्ट’ के तत्वाधान में बिस्मिल्लाह खां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह-2022 का आयोजन पटना के तारामंडल सभागार में संपन्न हुआ। इस मौके पर पत्रकार, चिंतक, उद्योगपति,समाजसेवी, दानवीर,गौ वंश पर […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें