खबर बगहा से जहां सुरक्षित प्रसव निशुल्क कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में आने वालों से होती है उगाही !! बगहा, सुरक्षित प्रसव के लिए आशा आदि द्वारा दो हजार मांगने पैसा नहीं देने पर रेफर करवाने को लेकर स्वजन ने जमकर हंगामा किया!!हंगामा सुनकर कार्यरत चिकित्सक डॉ. विजय कुमार ने पहुंच कर मामला शांत कराते हुए स्वजन को आशा सहित अन्य दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद स्वजन शांत हुए!! भैरोगंज थाना क्षेत्र के भोलापुर खरहट निवासी उपेंद्र राम की पत्नी सविता देवी को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए स्वजन के साथ स्थानीय अहिरवलिया निवासी आशा गुडिया देवी के साथ अनुमंडलीय अस्पताल शनिवार की सुबह पहुंची!!
जांच के बाद आशा ने बताया कि दो हजार रुपया देने पर सुरक्षित प्रसव कराया जाएगा!! नहीं देने पर रेफर कर दिया जाएगा!! महिला के स्वजन मोहन राम ने इतना सुनते ही हंगामा करने लगा!!!निशुल्क प्रसव का काम होता है!! हम लोग दो हजार रुपया कहां से देंगे!! हंगामा सुनकर कार्यरत चिकित्सक डॉ. विजय कुमार मौके पर पहुंच कर पीडीत पक्ष सहित आशा की बात को सना। स्वजन को आश्वासन दिया कि अवैध राशि मांगने वाली आशा को चयनमुक्त कराने के साथ और कोई दोषी हुआ तो उस पर सख्त विभागीय कार्रवाई किया जाएगा!! इसके उपरांत सव्जन शांत हुए। इसके बाद डाॅ. विजय कुमार की पहल पर उक्त महिला को सुरक्षित पुत्र रत्न प्राप्त हुआ!! बतादें कि आए दिन प्रसव कक्ष में अवैध वसूली के नाम पर उगाही रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है!!! अनुमंडलीय अस्पताल में सभी कुछ निशुल्क उपलब्ध है!! आशा ने दो हजार रुपया की मांग किया है। आवेदन देने पर उस आशा को चयनमुक्त करने की कार्रवाई किया जाएगा!