बक्सर : रामेश्वर धाम मन्दिर में भीषण चोरी

अध्यात्म की नगरी बक्सर में भगवान श्री राम चन्द्र जी के हाथों स्थापित भगवान भोले शंकर शिवलिंग बाबा रामेश्वर नाथ मंदिर में भीषण चोरी की घटना का मामला सामने उस वक्त आया जब नित्यदिनों कि तरह अहले सुबह साढ़े तीन बजे मुख्य पुजारी पूजनविधि के लिए मन्दिर का मुख्य पट खोलने पहुँचे । पूरे शहर में जंगल की आग की तरह ऐतिहासिक रामेश्वर मन्दिर में चोरी की घटना सुन लोग मन्दिर की तरफ उमड़ पड़े । लोगो मे इसबात का गुस्सा हैं कि थाने से महज कुछ कदम दूरी पर मन्दिर में चोरी जबकि ऐतिहासिक श्री राम रेखा घाट पर दिनरात सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई हैं ।

जानकारी के मुताबिक बक्सर मॉडल थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित रामरेखा घाट के रामेश्वर नाथ मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा देवी प्रतिमाओं से सोने के चार आंखें तथा दो दान पेटी तोड़ तकरीबन एक लाख रुपयों की संपत्ति की चोरी कर ली गई है । चोरों ने मुख्य मंदिर का दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन उसमें सफल नहीं हो सका. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि एक चोर ताला तोड़ने के लिए औजार लेकर मंदिर के उत्तर दरवाजे से घुसा और उसने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया ।

मन्दिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि घटना रात की तकरीबन 3:18 की है चोर उस समय प्रवेश करने के बाद तकरीबन एक घंटे तक मंदिर परिसर में रहा और आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मंदिर के पुजारी गोवर्धन पांडेय ने बताया कि सुबह तकरीबन 4:30 से 4:45 के बीच वो लोग मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने देखा की दानपेटी टूटी हुई है तथा उसमें से रुपए गायब हैं. बाद में यह देखा गया कि माता पार्वती, माता दुर्गा और माता गंगा की प्रतिमाओं से सोने की आंखें भी गायब हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में तकरीबन एक लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है ।

Next Post

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फल्गु नदी को श्राप से मुक्त कराया

Mon Aug 22 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया: आगामी 9 सितंबर से 25 सितंबर तक विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला-2022 महासंगम का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर आज स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचे और पितृपक्ष मेला की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें