नवादा : हादसे को दावत दे रही जुगाड़ की नाव

नवादा में मुख्य रूप से सकरी एवं खुरी नदी जिले के कई हिस्सों से गुजरती हैं, जो बरसात में अपने उफान पर होती हैं.हालांकि बढ़े जलस्तर के बीच लोग जान जोखिम में डालकर गोसाई बीघा से सटे सकरी नदी को इनदिनों पार कर रहे हैं. जहां लोग खुद हादसे को न्योता देते दिखाई देते हैं.इसका मुख्य कारण ये है कि नदी पर पुल बन कर तैयार है मगर पुल निर्माण कंपनी की लापरवाही से इस पुल को मुख्य सकड़ से जोड़ा नहीं गया है.जुगाड़ की नाव से नदी पार करते हैं लोग सकरी नदी के दोनों तरफ कई गांव हैं. जहां के हजारों लोग रोजमर्रा से लेकर अन्य जरूरी कार्य इसी नदी को पार कर करते हैं. रोह प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए यह सबसे छोटा रास्ता है.

लिहाजा लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल कर अपने कार्य को करते हैं. आजकल इलाके के लोग जुगाड़ की नाव से नदी को पार करते हैं. यह नाव बड़े ट्यूब और बांस की चाली से बनायी जाती है. इसी जुगाड़ के नाव से लोग जान जोखम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. इस नाव पर नाविकों को पैसे देकर इंसान के साथ-साथ वाहनों को भी पार कराया जाता है. लोग बताते हैं कि वे ऐसा नहीं करना चाहते हैं, मगर मजबूरी में सभी को ऐसा करना पड़ता है.

क्योंकि रोह से होकर नवादा आने पर उनका बहुत समय लग जाता है. लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि अगर पुल को मुख्य सड़क से जोड़ दिया जाता तो उन्हें सहुलियत होगी.बता दे लोगों की ये लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. जबकि स्थानीय प्रसाशन इस तरह के जोखिम भरे सफर पर रोक भी नहीं लगा रहा.गोंसाई बिगहा के ग्रामीणों ने बताया कि इस नदी के दोनों तरफ कई गांव हैं. पूर्व सांसद गिरिराज सिंह ने पुल तो दिया है पुल बनकर तैयार भी हो गया है मगर इस पुल को मुख्य सड़क से जोड़ा नही गया है. यही कारण है कि लोग पुल के अभाव में जुगाड़ की नाव पर चढ़ते हैं.इधर ग्रामीण डीएम उदिता सिंह से निर्माण पुल को जल्द से जल्द मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे है।

Next Post

पटनासिटी : देवर ने भाभी को पीट पीट कर मार डाला

Wed Aug 3 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत दौलतपुर डी गांव में मंगलवार को एक देवर ने अपनी भाभी को पीट पीट कर मार डाला। घटना के बाद देवर घर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाने की पुलिस ने मृतक महिला के […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें