पालीगंज : बसहा बैल की इच्छा नहीं भिक्षा मांगने की तो साधु हुआ फरार

पालीगंज में साधु के वेश में 9 बसहा बैल लेकर आए बरहरुपिया गाँव गाँव घूमकर भिक्षा माँग रहे । कुछ अज्ञात असंग्दिग्ध लोग सभी बैलों को छोड़कर अचानक सभी 9 बैलो और अपने कपड़े और अन्य समानो को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जाँच में जुटि है । यह घटना पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल मुख्यालय थाने क्षेत्र के महाबलीपुर – महमदपुर गाँव की है । जहाँ पर विगत एक हप्ते से कुछ बरहरुपिया जोकि साधु के वेश मे लाल गौरिया रंग के वस्त्र पहने हुए और बड़े बड़े बाल- दाढ़ी रखे हुए थे , 9 बसहा बैलो के साथ 9 लोग थे ।

जो कि सभी गाव गाँव घूम घूम कर भिक्षा माँग रहे थे और शाम होने के बाद महमदपुर गाँव के पास गोवर्धन भगवान के मंदिर के पास रात में ठहरे हुए थे । सभी साधु अचानक दो दिनों से सभी 9 बसहा बैलों को छोड़कर फरार हो गए । दूसरी तरफ जब ग्रामीणों ने लावारिस रूप सभी बैलों को दो दिनों से बंधा हुआ मंदिर के पास देखा तो इसकी खोजबीन शुरू किया लेकिन ब्रहरूपिया साधुओ का कोई आता पता नहीं चला ।

उसके बाद कुछ समान छोड़कर भाग गए थे उसकी जाँच पड़ताल किया तो उसके कपड़े से एक व्यक्ति का आधार कार्ड मिला जिसमें नाम फिराजउद्दीन, पिता छनन ,खजुहा,भकुला,,गोपालपुर लख्खा,भौन्डी,बहराइच,उतर प्रदेश का पता लिखा था । जिससे साफ पता चलता है की ये सभी साधु के वेश कुछ मुस्लिम युवक और कुछ उम्र दराज व्यक्ति आए हुए थे । जोकि बरहरुपिया के वेश बना कर घूम रहे थी जोकि पकड़े जाने की डर से सभी बसहा बैलों को छोड़कर रातों रात भाग गए। पुलिस इस मामले की जाँच में जुटि है ।

Next Post

पटना में मिला मंकीपॉक्स की संदिग्ध मरीज

Tue Jul 26 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email पटना में मंकीपॉक्स का संदिग्ध महिला मरीज मिली है। बिहार में मंकीपॉक्स के पहले मरीज के मिलने से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। महिला पटना सिटी के गुरहट्टा इलाके की रहने वाली है। जिसमें मंकीपॉक्स के सभी लक्षण मिले हैं। हालांकि विभाग […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें