बेगूसराय : रेलगाड़ी के इंजन में बाइक फंसा तो क्या हुआ ?

बेगूसराय में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते उस वक्त बच गया . जब समस्तीपुर कटिहार पैसेंजर रेलगाड़ी के इंजन में बाइक फंस गई तो ड्राइवर ने गाड़ी को रोक दिया। दरअसल गुमती बंद रहने के बावजूद बाइक सवार गुमती पार कर रहा था . तभी ट्रेन आ गई तो बाइक सवार रेल ट्रक पर ही बाइक छोड़कर भाग गया । ट्रैक पर बाइक रहने से ट्रेन के इंजन में बाईक फंस गई लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ से गाड़ी को रोक लिया . जिससे एक बड़ा हादसा टल गया ।

बताया जा रहा है कि समस्तीपुर से कटिहार जा रही पैसेंजर गाड़ी बरौनी कटिहार रेल खंड के साहेबपुर कमाल और उमेश नगर के बीच रहुआ ढाला से गुजर रही थी. तभी एक बाईक सवार युवक ने गुमटी बंद रहने के बावजूद भी पार करने की कोशिश कर रहे थे. तब तक रेल गाड़ी आ गई तो युवक बाईक रेलवे लाइन पर छोड़ कर भाग गया। मोटरसाइकिल रेल गाड़ी के इंजन में बुरी तरह से फंस गया और ट्रेन कुछ दूरी पर जाकर रुक गई । ड्राइवर और गार्ड एव रेल कर्मचारी काफी मशक्कत के बाद रेलगाड़ी के इंजन से मोटरसाइकिल को निकाला जिसके बाद करीब एक घंट के बाद रेलगाड़ी को चलाया गया । आप इस तस्वीर में साफ देख सकते हैं . किस तरह से रेलगाड़ी के इंजन में मोटरसाइकिल बुरी तरह से फंसी हुई है. और सैकड़ों यात्री और रेल के ड्राइवर और रेल कर्मचारी मोटरसाइकिल को रेल इंजन से निकालने में लगे हुए हैं।

Next Post

नालंदा : सरकारी स्कूल में बच्चे की रहस्मयी मौत

Mon Jul 25 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email स्कूल में पढ़ने आए छात्र के खेलने के दौरान छत की सीढ़ियों पर से गिरने के कारण छात्र की मृत्यु हो गई। घटना घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में गम का माहौल हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें