गया से मनोज की रिपोर्ट
गया: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया स्थित महाबोधि संस्कृति केंद्र में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का 7वां स्थापना दिवस पूरे भव्य तरीके से मनाया गया. जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. पार्टी के सातवें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान, प्रदेश महासचिव रोमित कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, जिला अध्यक्ष नारायण मांझी, जिला प्रवक्ता दिवाकर कुमार. राष्ट्रीय सचिव नंदलाल मांझी. महानगर अध्यक्ष मुकेश कुमार चौधरी, सहित कई वरीय नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी द्वारा केक काटकर किया गया.
इस मौके पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लोहिया और बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाती है. लेकिन उनके विचारों को आत्मसात नहीं करती. लोहिया और बाबा साहेब ने जो कहा था अगर सरकार उस पर अमल करें तो ऊंच-नीच का कोई भेदभाव ही नहीं रह जाए. सबकी शिक्षा अगर एक समान हो जाए तो सब का कायाकल्प हो जाएगा. लेकिन लोग सिर्फ बातें करते हैं, उस पर अमल नहीं करते हैं.
वही पार्टी के 7 साल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब हमने पार्टी मनाई थी, तो लोग हम पर हंसते थे. कहते थे कि जीतन राम मांझी क्या पार्टी चला पाएंगे ? और हमने कर दिखाया. जब समता पार्टी बनी थी, उस समय नीतीश कुमार के बुलावे पर मार 10 से 12 लोग आते थे. लेकिन जब हमने पार्टी बनाई तो एक विधायक हुए फिर 1 से 4 विधायक हुए और एक एमएलसी भी हैं. हमारे बुलावे पर कहीं भी कार्यक्रम होता है तो 10 हजार लोग आते हैं. अब इसी से समझ जाइए कि हम कहां हैं? आज चाहे पक्ष हो या विपक्ष, हमारे द्वारा कही गई बातों को लोग पसंद जरूर करते हैं. लेकिन जब वोट की बात आए तो भले ही जात-पात के नाम पर दे देते हैं. लेकिन हमारी बातों को लोग सुनना जरूर पसंद करते हैं और यह भी कहते हैं कि जीतन राम मांझी ने ठीक कहा है. हम पार्टी का उद्देश्य गरीबों को एकजुट करना है. इस पूरे कार्यक्रम में पार्टी के 7 साल की उपलब्धियों पर कई तरह की चर्चा की गई हैं.