54 फिट का विशाल कांवड लेकर कांवडिया का जथ्था पटना सीटी से अजगैबीनाथ धाम पंहुचा

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के सातवें दिन बुधवार कि सुबह 54 फिट के कांवड लेकर मारुफगंज पटना सीटी के शिवधारी कांवड संघ का कांवडिया का जथ्था पहुचे।इस दौरान अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान करते हुये अपने 54 फिट के विशाल कांवड कि पुजा पाठ करते हुये ढोल बाजा गाजा के साथ नाचते झुमते हुये देवघर बाबा बैधनाथ के रवाना हुये।इस दौरान पटना सीटी के कांवड संघ के अर्जुन कुमार एंव विनोद कुमार ने बताया कि कई वर्षों से 54 फिट का कांवड लेकर.बाबा भोलेनाथ को.प्रसन्न करने जाते है ..

जिससे हारे देश में सुख शांति रहते हमारा देश उन्नति कि ओर आगे बढ सके।इसके लिये 800 लोगों के साथ 600 किलो का कांवड 54 फिट का बारी बारी लेकर देवघर नाचते झुमते हुये जाते हैं। यह कांवडिया का जथ्था मारुफगंज पटना सीटी से अजगैबीनाथ धाम पहुचकर नियम निष्ठा एंव पवित्र होकर बाबा बैधनाथ धाम मे बाबा भोलेनाथ को जल चढाने के लिये निकल पडे हैं।इस दौरान शिवधारी कांवड संघ के सदस्य, विनोद बाबा,शिवम,मुकुल कुमार,कुणाल पासवान, सुरज शर्मा, सहित इत्यादि कांवडिया मौजुद थे।

Next Post

गया : मानसिक थकान दूर करने के लिए कोचिंग सेंटर में फूहड़ गीत का सहारा

Thu Jul 21 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट , गया। शहर के विकास कोेचिंग सेंटर में तीन घंटे की पढ़ाई के बाद ‘दारु बजारु है चढ़ जा ल हो त केहू के नियत बिगड़ जा ला हो’ भोजपुरी सांग की धुन पर खूब मस्ती होती है। पढ़ाई […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें