बेतिया में रेल पुलिस ने अंतराष्ट्रीय मोबाईल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की 127 मोबाईल के साथ चार अपराधियों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जो भारत नेपाल सीमा पर स्थित पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन के रहनेवाले है और शटरकटवा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। गिरफ्तार अपराधियों में मो. सेराज,पप्पू गोस्वामी,नसरुद्दीन और करण कुमार शामिल है जो दिल्ली के कल्याणपुर में एक मोबाइल दुकान का शटर काटकर लगभग 30 लाख की कीमत का मोबाइल चोरी कर ट्रेन से ला रहे थे।
इसी बीच नरकटियागंज जीआरपी की टीम शराब की जांच के लिए सप्तक्रांति ट्रेन में तलाशी कर रही थी।तभी कुमारबाग स्टेशन के पास टीम ने चार बैग के साथ संदिग्ध युवकों को देखा और जब उनकी तलाशी ली गई तो बैग में विभिन्न ब्रांड का 127 मोबाइल था जिसे देखकर रेल पुलिस भी हैरान रह गई। रेल पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया और पूछताछ में पता चला की सभी घोड़ासहन के रहनेवाले हैं.
और देश के कई हिस्से से बड़े पैमाने पर मोबाइल चोरी कर नेपाल में बेच दिया करते हैं।रेल पुलिस इस चोर गिरोह से जुड़े नेपाल के सिंडीकेट के तार को भी खंगाल रही है जो चोरी का मोबाइल बड़े पैमाने पर खरीदने का काम करते है। जीआरपी इंस्पेक्टर कमल किशोर सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो अपराधी फरार हो गया है जिसकी पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।