औरंगाबाद : दो महिला का शव बरामद

प्रखंड के अब्दुलपुर एवं कर्मी गांव के बीच बघार में अर्ध निर्मित मकान से दो महिला शव पुलिस ने बरामद किया। मकान के मालिक सिहुली खैरा गांव निवासी रीना देवी एवं पति लोलिन यादव ने बताया कि सुबह अपने मकान में पानी पटाने आए तो देखें कि दो महिला सोई हुई है। काफी जगाने का कोशिश किया गया लेकिन नहीं जागी। तुरंत नजदीक के गांव अब्दुलपुर जाकर लोगो को जानकारी दिए। ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी जानकारी रफीगंज थाना को दिया ।

जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, एसआई कविता कुमारी ,निशा कुमारी, सरस्वती कुमारी, अपने दल बल के साथ पहुंची दोनों को मृत अवस्था में देखा गया। दो महिला का शव की जानकारी मिलते ही आग की तरह फैल गई। काफी संख्या लोग पहुंचे तरह-तरह की बातें कहने लगे। देखने से प्रतीक होता है कि जहरीले पदार्थ खाने से मौत हुआ है। शव के पास से खाने का सामग्री, दो कोल्ड ड्रिंक का बोतल, एक लेडिस पर्स मैं मोबाइल, पैसा, दावा देखा गया। उक्त मोबाइल के नंबर से फोन किया गया तो राजा कुमार से बातचीत हुआ की मेरी मां 52 वर्षीय ममता देवी पति सत्येन्द्र कुमार एवं 32 वर्षीय बहन पूजा कुमारी हैं ।

और उन्होंने बतलाया कि शुक्रवार को घर से निकला है, गया जिला के धनिया बगीचा मोहल्ले के रहने वाले हैं, पूजा कुमारी का ससुराल गया के खरखुरा में है। बहन के पति का नाम सचिन कुमार जिसका दो बच्चा है एक 6 साल का लड़का एवं 4 साल का लड़की है। राजा कुमार ने बताया कि मेरी बहन पूजा कुमारी के ससुराल से विवाद चल रहा था। पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि जहरीला पदार्थ खाकर मौत हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही विस्तृत जानकारी हो सकेगा।

Next Post

पकडे गए आतंकी में तीन अभियुक्त दरभंगा जिले के रहनेवाले

Sat Jul 16 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email पटना में पकडे गए आतंकी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगो के बाद दर्ज़ की गयी छबीस लोगो के नामजद प्राथमिकी में तीन अभियुक्त दरभंगा जिले के रहनेवाले है इसकी पुष्टि खुद दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने की और मीडिया को बताया […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें