गया : घटना के योजना बना रहे सात अपराधी गिरफ्तार

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

गया पुलिस को मिली सूचना के आधार सिटी डीएसपी के नेतृत्व में रामपुर थानाध्यक्ष एवं टेक्निकल सेल की टीम की छापेमारी में 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन देशी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस, लूटी गई 6 मोबाइल और चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि रामपुर थाना अंतर्गत सिकडिया मोड़ से चंदौती ब्लाक जाने वाली मेन रोड में महेंद्र यादव के घर के बगल में कामदेव सिंह के निर्माणाधीन चहारदीवारी के सामने रोड पर संदिग्ध लोगों का जमावड़ा होने की सूचना मिली थी।  जानकारी होने के बाद इसकी सूचना एसएसपी को दी गई, जिसके बाद एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू के नेतृत्व में रामपुर थाना अध्यक्ष रवि कुमार एवं टेक्निकल टीम गठित की गई।

इसके बाद चिन्हित करते हुए पुलिस की टीम ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में रामपुर थाना क्षेत्र के गेवालबिघा के मोहम्मद इस्तेखार आलम उर्फ मन्ना, पिता मरहूम गुलाम रसूल, मोहम्मद इरफान उर्फ छोटू ,पिता मोहम्मद असगर बावर्ची, मोहम्मद अरबाज उर्फ चोचा पिता मोहम्मद फेकू कटारी पहाड़ पर थाना चंदौती, दीप कुमार भारती उर्फ जट्टू पिता महेंद्र पासवान कटारी अंबेडकर मोड़, विशाल कुमार पिता सुरेंद्र पासवान,साहिल पिता मोहम्मद बबन खान,गेवाल बीघा थाना रामपुर एवं रणधीर कुमार पिता गोपाल सिंह अंबेडकर मोड़ पहाड़पुर थाना चंदौती शामिल है। सभी गिरफ्तार अपराधियों की बारी बारी से ली गई तलाशी में मोहम्मद इस्तेखार आलम उर्फ मुन्ना के कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा मिला जिसे बाहर निकालकर अनलोड किया गया ।

इसके पेंट के दाहिने पॉकेट में दो जिंदा गोली मिले इसके अलावे मोहम्मद इरफान छोटू के बाएं कमर में एक लोडेड देसी कट्टा मिला। वही मोहम्मद अरबाज उर्फ चोचा के पास से भी एक देसी कट्टा मिला। एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से कई का आपराधिक इतिहास रहा है ।इनसे पूछताछ की गई है और मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में सिटी डीएसपी , रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रशिक्षु पवन कुमार टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रशिक्षु ,चिंटू पासवान आदि शामिल थे।

Next Post

वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत खराब, एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली

Wed Jul 13 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email जदयू के राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत खराब है और उनके हाल-चाल को देखने के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित कई विधायक और मंत्री जी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें