20000 हज़ार में PM आवास योजना का लाभ

नवादा में ‘20,000 हज़ार दो.. तभी मिलेगा PM आवास योजना का लाभ’, कमीशनखोरी के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल ,पीएम आवास योजना के नाम पर हो रही अवैध उगाही ,आवास सहायक पर दर्जनों ग्रामीण लगा रहे मनमानी रूपये वसूलने का आरोप.एक तरफ सरकार गरीबों का आशियाना बनवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई तरह के कार्यक्रम चला रही है,

वहीं दूसरी तरफ इस योजना की आड़ में अधिकारी अपनी ही जेब भरने में लगे हैं. इन योजनाओं की जमीनी हकीकत ये है कि सरकारी बाबुओं को कमीशन नहीं देने के कारण आज भी कई गरीब जैसे-तैसे जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं. अब आजिज होकर इन लोगों ने आवास योजना सहायक के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया है.ताजा मामला नवादा जिले के रोह प्रखंड के ओहरी पंचायत ग्राम देवनपुरा के दर्जनों महादलित महिला पुरुष ने आवास सहायक आदित्य कुमार पर 20 – 20 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है.इस घटना के बाद हताश पीड़ित ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि घर बनाने के लिए उन्हें नजराना देना पड़ता है. पैसे नहीं देने पर उन्हें इस योजना से वंचित कर दिया जाता है.जिसको लेकर लाभुकों ने गांव में विरोध प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंच कर उप विकास आयुक्त से गुहार लगाई है.

Next Post

राजीव नगर में गरीबों की बस्तियों उजाड़ना सही नही –राजद

Tue Jul 5 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी कारी सोहेब सोमवार को देर शाम गया पहुंचे. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी कारी सोहेब ने कहा कि लालू जी और तेजस्वी जी लगातार बोलते आए हैं कि बिहार में पूंजीपतियों की […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें