BTET अभ्यर्थी राजधानी पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन

B.Ed डी एल एड किए हुए अभ्यर्थी ने गांधी मैदान में करवाने लगे मुंडन लगातार पात्रता परीक्षा को लेकर कर रहे हैं आंदोलन, वही आज इस मामले में सरकार द्वारा अनदेखी करने को लेकर करेंगे जदयू कार्यालय का घेराव lबीटेट अभ्यर्थी आज राजधानी पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं lआज उनके प्रदर्शन का 19 वा दिन है लगातार 19 दिन से वह अपनी मांगों को लेकर बैठे थे l

छात्रों का कहना है कि लगातार 19 दिन तक धरने पर बैठने के बावजूद सरकार नहीं सुनी और आज हम लोग मुंडन करेंगे और उसके बाद भिक्षाटन करते हुए जदयू कार्यालय जाएंगे और वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करेंगे की 5 साल से जो बिटेट कि परीक्षा नही हुई है उसको 7वें चरण के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया से पहले आयोजित कराया जाए l

Next Post

प्रशासन के बुलडोजर पर फुटा जनता का अक्रोश

Sun Jul 3 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email नेपाली नगर अवैध जमीन कब्जा मामला lआवास बोर्ड की जमीन पर लगभग 21 एकड़ में अवैध निर्माण किया गया है. जिसे खाली कराने के लिए आज से जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की जा रही है . जमीन पर हाईकोर्ट के जजों के लिए […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें