नवजात शिशु को टीका देने के नाम पर नजराना

सीवान की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने यह वाली नहीं . हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं कि आज जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं यह तस्वीर सिवान सदर पीएससी की है जहां पर बच्चों के 16 महीने वाले टीके देने और नवजात शिशु को टीका देने के नाम पर नजराना मांगा जाता है आप तस्वीरें देख और आवाज सुन खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि देखिए किस प्रकार भ्रष्टाचार व्याप्त है आरपीएससी के स्वास्थ्य कर्मी किसी से कभी भी यह नजराना मांगने के लिए आतुर हो जाते हैं .
आप तस्वीर देख और आवाज सुन खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि देखिए कैसे यह पीएसी के कर्मचारी जिसका नाम अशोक बताया जा रहा है और यह आज कोई नया नहीं है यह हमेशा आम लोगों से मांगते रहता है और आज यह फिर से वही नजराना मांगने का काम कर दिया जो कैमरे में कैद हो गया है।

Next Post

कुमार सानू के गीत पर झूम उठे वैशालीवासी

Sun Apr 17 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email हाजीपुर, तीन दिनों तक चलने वाला वैशाली महोत्सव का शनिवार की रात समापन्न हो गया।समापन्न के शाम देश के मशहूर गायक कुमार सानू के संगीत से वैशालीवासी झूम उठा, कुमार सानू के संगीत को सुने के लिये आपार भीड़ जुटी थी,भीड़ को देख कर […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें