बिहार के खेलप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी,खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का होगा आयोजन

बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन होने वाला है। 4 से 15 मई तक होने वाले यूथ गेम्स के प्रतीक और शुभंकर का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 अप्रैल (सोमवार) की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद भवन में करेंगे। इसके साथ ही गेम्स के एंथम और जर्सी का अनावरण शाम 6 बजे पटना स्थित ज्ञान भवन में होगा।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का होगा आयोजन

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार व युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी मौजूद रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता करेंगे।

4 से 15 मई तक 5 जिलों में होगा आयोजन-विदित है कि राज्य के पांच जिलों पटना, राजगीर (नालंदा), गया, भागलपुर और बेगूसराय में 4-15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सातवें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है। इसमें बेगूसराय और भागलपुर में फुटबॉल और बैडमिंटन का आयोजन होगा।बिहार में खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा-प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के ठहरने, खाने-पीने के साथ-साथ सुरक्षा और विधि–व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्टेडियम को मानक के मुताबिक तैयार किया गया है। यह आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Next Post

मुखिया पति पर मिर्ची पाउडर छिड़काव कर लाठी से पीटा

Sat Apr 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email भागलपुर : जमीन विवाद की पंचायती करने के दौरान मुखिया पति पर जान लेवा हमला की गईं आरोपियों ने पहले मुखिया पति के आंख पर लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया गया और फिर लाठी डंडे से पिटाई भी किया गया . इसमें मुखिया […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update