नवादा :होली के दौरान शराब पीते वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार

नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद थाना प्रभारी बसंत कुमार ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान शंभू पंडित,शशिकांत कुमार और सोनू कुमार के रूपे में की गई है।थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि इन लोगों के हाथ में शराब का बोतल और ग्लास देखा गया था। एक स्थान के पास लोग होली गा जा रहा था और इसी दौरान शराब की बोतल किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल किया। जैसे ही वायरल वीडियो पुलिस को हाथ लगी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और फिर छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

तीनों से पूछताछ की गई है तो शराब की बोतल कहां से लाया गया था किसके द्वारा यहां शराब बेचा जाता है इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई है और आगे की जांच करते हुए जिन लोगों के द्वारा या शराब की बोतल यहां लाया गया उन लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।फिलहाल अभी सभी बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।बता दें होली के रंग में शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई थी, लेकिन होली के कारण त्वरित कार्रवाई नहीं की।जैसे ही होली का त्योहार खत्म हुआ पुलिस के द्वारा शराब पीने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

Next Post

अश्लीलता किसी भी रूप में क्षम्य नहीं-डीजीपी

Tue Mar 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email पटना। महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं सम्मान विषय पर मंगलवार को बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में संवादात्मक सत्र ‘उड़ान’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार पुलिस के महानिदेशक विनय कुमार, अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक पारसनाथ, कमजोर वर्ग, सीआईडी के […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें