लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी से हुई पूछताछ

लैंड फॉर जॉब मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से आज हो रही है पूछताछ.राबड़ी देवी से ED
कार्यालय में ही रही है पूछताछ.पटना ED दफ़्तर में राबड़ी देवी से पूछताछ जारी है .तेजप्रताप यादव से भी ED आज कर सकता है पूछताछ.आज दोपहर में तेजप्रताप से भी लैंड फॉर जॉब मामले में ED करेगा पूछताछ.कल लालू यादव से भी ED कर सकती हैं पूछताछ.लैंड फॉर जॉब मामले में पटना ED दफ्तर में कल लालू से ED कर सकती है पूछताछ.इससे पहले 29 जनवरी को ED ने लालू से 10 घँटे तक की थी पूछताछ.पिछले साल 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी ED ने 8 घँटे तक की थी पूछताछ.

Next Post

नवादा :होली के दौरान शराब पीते वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार

Tue Mar 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद थाना प्रभारी बसंत कुमार ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान शंभू पंडित,शशिकांत कुमार और सोनू कुमार के रूपे में […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें