
पूरी खबर रोहतास जिले के सासाराम के तकिया मोहल्ला से है, जहां जमीनी पर कब्जे को लेकर एक होटल में चल रहे पंचायती के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी चलने के बाद हरकत में आई रोहतास पुलिस ने डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी आरंभ की जहां से 15 लोगों को हिरासत में लिया गया जबकि कई हथियार भी बरामद किए गए .मामले को लेकर रोहतास एसपी रोशन कुमार ने बताया कि टाउन थाना के एसएचओ व डीएसपी वन के नेतृत्व में की गई छापेमारी में सफलता मिली है. पुलिस ने एक होटल को भी तलाशी लिया जहां से गई भागने में सफल रहे हैं. एसपी ने बताया कि बनारसी चौधरी के साथ किसी का विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे जहां बात नहीं बनी तो गोली चल गई. पुलिस ने भागे हुए लोगों की तलाश के लिए आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.