
कांग्रेस एमएलसी समीर कुमार सिंह ने तेज प्रताप यादव का चलान कटे जाने का समर्थन किया लेकिन जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर प्रशासन और सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है. नियम सिर्फ विपक्ष पर लागू नहीं हो सत्ता पक्ष के गुंडागर्दी पर लागू हो. वहीं पुलिस पर हमला और हत्याओं के दौर पर बोला कि पिछले एक साल से बिहार की कानून व्यवस्था ठप है. नए डीजीपी विनय कुमार पर कोई भरोसा नहीं रहा. वहीं निशांत कुमार के जेडीयू में इंट्री पर बोला कि नीतीश कुमार जिस मानसिकता के व्यक्ति हैं तो लगा कि पुत्र को राजनीति में नहीं लाएंगे.बाकि उनकी मर्जी .