
पश्चिम चम्पारण के लौरिया विधानसभा के बीजेपी विधायक विनय बिहारी के बिगड़े बोल . एक बार फिर फिसला जबान एक होली मिलन समारोह मे कह रहे है हम एक विधायक नहीं हिजड़ा आदमी है खुद बता रहे हैं साथ ही सभी विधायक को गाली दे रहे हिजड़ा बोल रहे हैं .माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी आपके शासन काल में अब यही सब बाकी रह गया था . उनका यह विडियो सोशल मिडिया पर खुब हो रहा है.आवाज़ न्यूज़ इस वायरल न्यूज़ की पुष्टी नही करता है .