पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अब हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं रहेंगे. उन्होंने शनिवार को यह घोषणा की. हम की ओर से डॉ भीमराम अंबेडकर की जयंती पर आयोजित गरीब चेतना सम्मेलन में मांझी ने अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके बेटे संतोष मांझी सुमन होंगे. जीतन राम मांझी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं. जब तक कि मेरे शरीर में प्राण रहेगा तब तक हम पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम संरक्षक के रूप में पार्टी के साथ जुड़े रहेंगे.
गरीब चेतना सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, भगवान बुद्ध ने भी कहा है कि शिक्षित बनो। बाबा साहेब ने भी यही बात करो। लोहिया ने कहा था कि राष्ट्रपति का बेटा हो या भंगी का बेटा। सब एक स्कूल में पढ़े। सरकार से हम पूछना चाहते हैं कि क्या यह हुआ। कोई पार्टी या किसी संगठन ने कॉमन एजुकेशन का नाम लिया। कोई नही उठाया । सत्ता में रहकर गरीबो के साथ बेइमानी की है। हम आखिरी दौर में हूँ। मेरा जुबान तबतक चलेगा तबतक समान शिक्षा की आवाज उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में दो जात है। एक अमीर और दूसरा गरीब।वहीं उन्होंने एक तरफ से पार्टी की कमान अपने बेटे संतोष सुमन को सौंपी l