
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा कल बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने के लिए उन्हें फाइन की गई है.पटना गांधी मैदान ट्रैफिक थाना प्रभारी बृजेश कुमार चौहान ने कहा की बिना हेलमेट इंश्योरेंस आफ पॉल्यूशन का फाइन तेज प्रताप यादव के द्वारा स्कूटी चलाने पर की गई है कल ₹4000 का फाइन उन पर किया गया है .