पालीगंज : पुलिस और बंद समर्थको में झड़प

पालीगंज- केंद्र सरकार की सेना बहाली की नई योजना अग्निपथ के विरोध को लेकर हो रहे लगातार आंदोलन के चौथे दिन आइसा, भाकपा माले और राजद के साथ अन्य विपक्षी दलों के बिहार बंदी के दौरान आज पालीगंज अनुमण्डल बाजार आज पूर्णतः बंद है, सड़को पर यातायात पूरी तरह से बाधित है, वाहनो का आवागमन पूरी तरह से नगण्य है। भाकपा माले और राजद के कार्यकर्ताओ ने भाकपा ने अनवर हुसैन के नेतृत्व में सडको पर उतर कर बंदी को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया और अग्निपथ योजना वापस लेने की तत्काल माँग किया।

पालीगंज में कल दो पुलिस की गाड़ियों और एक पथ परिवहन की महिला बस की जलाने की घटना और दर्जनों छोटे बड़े वाहनो की की तोडफोड की घटना, पुलिस पर पथराव के बाद कई पुलिस कर्मियों जख्मी होने की घटना के बाद सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था किया गया। जगह जगह पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।इसके वावजूद भी आज दहसत और भय के माहौल बना हुआ है सड़को पर पूरी तरह से विरानी छाई हुई है।

बिहार बंद का असर साफ दिखाई दे रहा था। कल की तोडफोड की घटना से ख़ौफ़ बना हुआ है। व्यवसाईयो ने अपनी दुकाने सवतः बन्द रखना ही मुनासिफ समझा।वही दूसरी ओर पटना जिले और अरवल जिले के बॉर्डर पर स्थित पालीगंज अनुमण्डल के खिड़ीमोड थाने क्षेत्र के अरवल- जहानाबाद NH-110 मार्ग पर बाजार के पास सड़क और बाजार बंदी करा रहे भाकपा माले के सेंकडो कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच जमकर नोकझोक और पथराव की घटना भी समाने आई। लेकिन पुलिस ने स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया।लेकिन इस बीच पालीगंज अनुमण्डल प्रशाशन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए लोगों बेवजह अपने घरों से निकलने की निर्देश दिया ।वही कल तोडफोड और दो पुलिस के साथ एक बस को जलाने की घटना की अंजाम देने वाले उपद्रवियों को चिहिन्त अबतक पुलिस ने 23 लोगों को गिफ्तार कर कड़ी पूछताछ कर रही है।

Next Post

बेगूसराय : अपराधी रमेश सिंह उर्फ गोलकी गिरफ्तार

Sat Jun 18 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बेगूसराय जिले के टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी कर्मी रमेश सिंह उर्फ गोलकी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार रमेश सिंह उर्फ गोलकी एक अपराधिक गिरोह का सरगना है। जिस पर दोहरे हत्या, हत्या, रंगदारी, लूट […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें