
नालंदा : बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम को जहाना गाँव के समीप बीजेपी के जमुई विधायक की गाड़ी व ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में बाल-बाल भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह बच गई और उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली कि ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी . घटना की जानकारी मिलते ही बिंद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और विधायक कि गाड़ी के साथ जा रहे अन्य गाड़ी पर सवार लोगों व बिंद थाना की पुलिस के द्वारा दोनों को आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. दोनों अंगरक्षक का देखभाल को लेकर अपने खुद विधायक श्रेयसी सिंह लगी रही और डॉक्टरों से बात की . दोनों अंगरक्षक को डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. रेफर करने के बाद दोनों को एम्बुलेंस से जमुई भेजा गया. इस घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र जमुई जा रहे थे. इसी दौरान बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत जहाना मोड़ के समीप ट्रैक्टर व विधायक की गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें विधायक के गाड़ी का आगे का हिस्सा के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना उपरांत ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. इस संबंध में थानाप्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. ट्रैक्टर को जल्द ही पकड लिया जाएगा.