
बिहार के लोगों के खुशखबरी अब गंगा नदी पर जल्द ही एक नया पुल बनने जा रहा है. बिहार के इस पहले छह लेन वाले पुल पर वाहनों की आवाजाही अप्रैल 2025 से शुरू होगी. यह पटना जिला के मोकामा के औटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बनाया जा रहा है. पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और 700 मीटर का एक हिस्सा अप्रैल में चालू हो जाएगा, जबकि दूसरा हिस्सा मई में शुरू करने की योजना है. यह पुल एशिया का सबसे चौड़ा पुल होगा ऐसा माना जा रहा है .