
पटना : हनी ज्वेलरी से लाखों की चोरी के मामले में दुकान के स्टाफ अनिकेत और उसके मामा जीशु को गिरफ्तार कर लिया गया है .अनिकेत के मामा के घर से 10 लाख के गहने बरामद, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार पटना के हनी ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी हुई है. इस मामले में दुकान के स्टाफ अनिकेत और उसके मामा जीशू चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई है. 10 किलो चांदी के पायल और गहने बरामद हुए हैं.पुलिस जब दुकान पर पहुंची और अनिकेत से पूछताछ की तो उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं. तलाशी लेने पर उसके जैकेट से चांदी की पायल बरामद हुई, जिससे पुलिस का संदेह और गहरा हो गया. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. अनिकेत ने पुलिस को बताया कि उसने यह चोरी अपने मामा जीशू चक्रवर्ती के साथ मिलकर की थी. चोरी किए गए गहनों को वह जीशू के घर पर छिपाकर रखता था. पुलिस ने अनिकेत की निशानदेही पर जीशू चक्रवर्ती के घर छापा मारा और वहां से चोरी के गहने बरामद किए.पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों पिछले 8-10 दिनों से लगातार चोरी कर रहे थे.फिलहाल, इस चोरी में कुल कितने की गहने चोरी हुए हैं, इसका सटीक आकलन किया जा रहा है.