नितीश और लालू राज में कोई अंतर नही, दोनों राज में मचा है लूट-PK

दरभंगा : प्रशांत किशोर कहा की नीतीश और लालू पर निशाना साधते हुए कहा की बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार के शासन में कोई अंतर नहीं है.लालू जी के राज में अपराधियों का जंगलराज हुआ करता था और आज नीतीश कुमार के शासन में अधिकारियों का जंगलराज है. लालू जी के राज में अपराधी लोगों को घर जाकर लुटता था. नीतीश जी के राज में अधिकारी कलम लगाकर लूट रहा है. हम तो दो वर्ष तक गांव गांव में घूमकर कहा है कि लालू जी के राज में अपराधी रात को बंदूक सटाकर लुटता था. अब वही काम नीतीश कुमार के शासन में अधिकारी दिन में गन लगाकर लूट रहा है.

वही उन्होंने कहा कि जैसे लालू जी के राज में अपराधी किसी से नहीं डरा करते थे. ठीक उसी तरीके से अभी अधिकारी किसी से नहीं डरते है. दोनो लोगों के राज सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता का ही हजामत बना है.यही कारण है बिहार की जनता दोनो पार्टियों से बिहार में मुक्ति चाहती है. प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा कि अब किसी भी तरह से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नही बन सकते है. उन्होंने कहा बिहार बदलाव निश्चित है.

Next Post

अमित शाह के लिए बिहार में कोई जगह नहीं-लालू यादव

Mon Mar 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email लालू यादव को भोजपुर जिले के चरपोखरी पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया. वहां लालू यादव ने राइस मिल का उद्घाटन किया. उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया .कुछ दिन पहले अमित शाह ने बिहार में […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें