
AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान का बड़ा बयान देते हुए कहा की वक्फ बिल पर नीतीश कुमार हमारा समर्थन देकर ये साबित करें की वे सेक्युलर हैं.वक्फ की संपत्तियाँ को बीजेपी लूटने का प्रयास कर रही है.देश में आंतरिक हिंसा फैल जाएगी नीतीश कुमार इसे रोक सकते हैं.कोई बाबा यह नहीं कर सकता है कि यह देश किसी एक का है.सभी लोगों का देश भारत है.हिंदू राष्ट्र के समर्थन करने पर कहा रामराज लाकर वे दिखाए .दलितों को पहले मंदिर मस्जिद में बराबरी का दर्जा दिलाए.तो फिर रामराज्य की बात करें .