
भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने JDU नेता खालिद अनवर पर देशद्रोह का मुकदमा करके देश निकाला किये जाने की मांग की है .बात जब बढ़ी जब खालिद अनवर ने महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी का समर्थन समर्थन किया था. अबू आज़मी द्वारा मुस्लिम शासक औरंगजेब का समर्थन को लेकर विवादों में आये थे . बचौल ने कहा कि चाहे हमारे परिवार का सदस्य ही क्यों न हो औरंगजेब जैसे क्रूर शासक का समर्थन करनेवाले की विधानपरिषद सदस्यता समाप्त करने की मांग की है .