BIG BREAKING बम के धमाके से गूंज उठा दरभंगा हाउस

पटना : आज बम के धमाके से गूंज उठा पटना का दरभंगा हाउस का पूरा परिसर.बम के धमाके के बाद दरभंगा हाउस का पूरा परिसर मई अरफा तरफी का मौहोल पैदा हो गया .पूरी घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरभंगा हाउस परिसर की है.घटना के बाद दरभंगा हाउस परिसर में हड़कंप मचा हुआ है .संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण के गाड़ी पर हमला किया गया था .जिससे एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण का गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है .घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने पुलिस के साथ टाउन एएसपी दीक्षा भी पहुंची मामले की जांच में जुट गई है .सीसीटीवी फुटेज में बम मारते हुए युवक की तस्वीर भी कैद हुई है .अब आगे की करवाई की जा रही है .

Next Post

रोहतास : रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापामारी

Thu Mar 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email रोहतास में पुलिस द्वारा रेड लाइट एरिया में छापामारी कर बड़ी कार्रवाई की जा रही है .रोहतास जिले में नटवार सहित अन्य जगहों के रेड लाइट एरिया में छापामारी की जा रही है .इसमें भारी संख्या में पुलिस बल के तैनाती कर छापामारी की […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें