
पटना : आज बम के धमाके से गूंज उठा पटना का दरभंगा हाउस का पूरा परिसर.बम के धमाके के बाद दरभंगा हाउस का पूरा परिसर मई अरफा तरफी का मौहोल पैदा हो गया .पूरी घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरभंगा हाउस परिसर की है.घटना के बाद दरभंगा हाउस परिसर में हड़कंप मचा हुआ है .संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण के गाड़ी पर हमला किया गया था .जिससे एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण का गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है .घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने पुलिस के साथ टाउन एएसपी दीक्षा भी पहुंची मामले की जांच में जुट गई है .सीसीटीवी फुटेज में बम मारते हुए युवक की तस्वीर भी कैद हुई है .अब आगे की करवाई की जा रही है .