राबड़ी देवी ने नए मंत्रियों को शुभकामनाएं दी

विधान परिषद में राबड़ी देवी ने सदन की कार्रवाई शुरू होते ही नए मंत्रियों को शुभकामना दी है साथ ही साथ बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को बधाई दी . राबड़ी देवी ने कहा कि दिलीप जायसवाल हमें दीदी बोलते हैं हम उनको भैया बोलते हैं. इस दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राबड़ी देवी से सवाल किया कि दिलीप जायसवाल को आप उन्हें भईया बोलती है, तो दिलीप जायसवाल लालू प्रसाद यादव के क्या लगेंगे अवधेश नारायण सिंह के इस सवाल सुनते ही सदन के अंदर मौजूद सदस्यों ने जमकर ठहाके लगाने लगे.और सभी लोगों के बीच ख़ुशी का मौहाल देखने को मिला .

Next Post

BIG BREAKING बम के धमाके से गूंज उठा दरभंगा हाउस

Wed Mar 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email पटना : आज बम के धमाके से गूंज उठा पटना का दरभंगा हाउस का पूरा परिसर.बम के धमाके के बाद दरभंगा हाउस का पूरा परिसर मई अरफा तरफी का मौहोल पैदा हो गया .पूरी घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरभंगा हाउस परिसर की है.घटना […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें