अखिल भारतीय सामान्य जाति संघर्ष मोर्चा ने मोर्चा खोला

राजद तो छोड़िए कोई स्थानीय भाजपा जदयू के नेता नारदीगंज प्रखंड के पड़रिया गांव के पीड़ित निर्धन ब्रह्मण परिवार को सहयोग तो दूर मिलने तक नहीं गए और इस जघन्य घटना पर बोलने की हिम्मत तक नहीं किए क्योंकि वह निर्धन गरीब असहाय ब्रह्मण परिवार एक सामान्य वर्ग से आता है.इस लिय इन पार्टियां को वोट ब्रह्मण भूमिहार राजपूत कास्यत का 100 प्रतिशत वोट चाहिए लेकिन इन परिवारों कोई अपराधी दमन अत्याचार शोषण करेगा तो कोई इनके पक्ष में सहयोग तो दूर इनके न्याय के लिए बोलने को तैयार नहीं होगा.क्योंकि हमारा सामान्य समाज इन पार्टियां के प्रति इतना अंधभक्त हो चुका है कि इनके परिवारों के साथ कितना भी शोषण दमन अत्याचार हो जाय ये लोग अंधभक्ति करते ही रहेगा.इसी अंधभक्ति का फायदा इन भाजपा जदयू के नेता लेता है और सत्ता का सुख भोगता रहता है लेकिन सामान्य जाति के परिवारों के दमन अत्याचार बोलने को तैयार नहीं होता.ये आखिर कब तक इसी तरह हम सभी मूकदर्शक की भांति अपने सामान्यजनों परिवारों पर दमन अत्याचार शोषण होते देखते रहेंगे.

आपकी पसंदीदा ख़बरें