जनशताब्दी एक्सप्रेस में दो पक्षों में सीट को लेकर जमकर रोड़ेबाजी

गया : जनशताब्दी एक्सप्रेस में बैठने की सीट को लेकर हुए विवाद ने धीरे- धीरे हिंसक रूप ले लिया. उपद्रवियों ने पहले दबंगई दिखाई, फिर ट्रेन पर रोड़े की, जिससे कांच टूट गए. इस हमले में दो यात्री जख्मी हो गए. एक के सिर पर गहरी चोट आई, दूसरे की गर्दन पर पत्थर लगा.पूरी घटना गया-कोडरमा रेलखंड के ईश्वर चौधरी हॉल्ट के समीप हुई. यात्रियों ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन रेलवे प्रशासन से कोई मदद नही मिली. जनशताब्दी ट्रैन में हुई इस गुंडागर्दी ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रेल यात्री ने बताया कि वे गोमो से जनशताब्दी में सवार हुए थे. उनकी रिजर्व सीट पर पहले से दो युवक कब्जा जमाए बैठे थे. निवेदन करने पर बदमाशों ने सीट छोड़ने से इनकार कर दिया. बोले- पहाड़पुर उतरना है, एडजस्ट कर लो. लेकिन पहाड़पुर स्टेशन आने के बाद भी वे नहीं हिले. जब दोबारा सीट छोड़ने को कहा गया, तो वे आगबबूला हो गए. गालियां देने लगे, पूरी बोगी को गोली मार देंगे कहने लगे.थोड़ी देर में ट्रेन ईश्वर चौधरी हॉल्ट पर पहुंची तो बदमाश वैक्यूम कर ट्रेन से नीचे उतरे और जनशताब्दी पर पथराव शुरू कर दिया. खिड़कियां टूट गईं, अंदर बैठे यात्री दहशत में आ गए. इस हमले में दो यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए. सिर पर चोट लगने से खून बहने लगा,घायलों को गया स्टेशन पर उतारा गया, लेकिन रेलवे ने कोई मदद नहीं की. यात्री राजीव कुमार ने 139 हेल्पलाइन पर कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव ही नहीं हुआ. बाद में ईमेल से शिकायत दर्ज कराई गई.

Next Post

जन सुराज की सरकार बनी तो अनुसूचित जाति के लिए होंगे बड़े काम

Mon Feb 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार सत्याग्रह आश्रम से अंबेडकर वाहिनी प्रदेश कार्यसमिति बैठक के जरिए आंबेडकर संवाद किया और उन्होंने अपने 2 वर्ष के पदयात्रा के अनुभव से अनुसूचित जाति की समाज में क्या दशा और भागीदारी है इसपर चर्चा की।प्रशांत […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें