किशनगंज : टॉप टेन अपराधी में शामिल कुख्यात गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी को बंगाल के ग्वालपोखर से गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार अपराधी मुजीबुर्रहमान ग्वालपोखर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.एसपी सागर कुमार ने बताया कि टॉप टेन बदमाश की सूची में शामिल आरोपी को बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.इसके विरुद्ध कई अपराधिक मामले दर्ज है.लुट शीर्ष में पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा था.जिले के टॉप 10 अपराधी मुजीबुर्रहमान ग्वालपोखर उत्तर दिनाजपुर निवासी के विरुद्ध किशनगंज सदर थाना में लुट के मामले दर्ज थे.इसके विरुद्ध इस्तहार तक की कार्रवाई की गई है.अब आगे की करवाई की जाएगी .

Next Post

24 घंटे के अंदर 48 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

Thu Feb 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 19 फरवरी 2025 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या में 03, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, आर्म्स एक्ट में 02, एनडीपीसी एक्ट में 01, हत्या के प्रयास में 02, मद्य […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें