आरा : किशोरी के साथ दुष्कर्म करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

आरा: एक गांव में शुक्रवार को देर शाम 15 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.जहाँ घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है. वही घटना के बाद पीड़िता के द्वारा आरोपित के खिलाफ गीधा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान कराया.उसके बाद पुलिस द्वारा पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जब कि गिरफ्तार आरोपित शिवाजी राय का पुत्र जय प्रकाश यादव है. इस मामले में थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि थाना क्षेत्र में नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने की सूचना मिली. सूचना के बाद हम लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पीड़िता का बयान भी कोर्ट में कर दिया गया है और अभी सदर अस्पताल में उसके मेडिकल की प्रक्रिया की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता द्वारा कहा गया है कि बुधवार की रात्रि करीब आठ बजे आरोपित जयप्रकाश कुमार फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया और उसका हाथ पकड़ कर जबरदस्ती उसे ले जाने लगा तो उसने इसका विरोध किया तो वह उसे गांव में स्थित अपने घर पर लेकर गया. घर पर अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.दूसरी कहा गया है कि वह आरोपित को करीब एक वर्ष से पहचानती है और वह उसे शादी का परलोभन देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया है.

Next Post

मुख्यमंत्री द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को भावभीनी श्रद्धांजलि

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email भारत रत्न जननायक स्व० कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज देशरत्न मार्ग स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री-सह-कला, संस्कृति […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें