
आज खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा खगड़िया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.प्रसव वार्ड में डॉक्टर को गायब देखकर अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक पर भड़क गए और उन्हें जमकर क्लास लगाई . अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक को सांसद प्रतिनिधियों के साथ अच्छा बर्ताव करने का भी निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि सांसद प्रतिनिधि रोगियों के मदद के लिए आए तो उसे रोकें नहीं जाये .प्रसव वार्ड में न डॉक्टर है और न ही मैनेजर है.अपलोग क्या कर रहे है,अगर प्रसूता की मौत होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा,? आप लोग सरकार की छवि खराब करने में लगे है. लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे.