मुख्यमंत्री नीतीश की प्रगति यात्रा आज नवादा में

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में आज नवादा पहुंचे ।वे विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर समीक्षा बैठक करेंगे।इसके अलावा मुख्यमंत्री सरकारी विभागों और जीविका दीदियों के कार्यों से जुड़े स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदियों से संवाद करेंगे।प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नवादा जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।साथ ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक वे उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड के सरकंडा पंचायत पहुंचे।जहां महावरा घाट पर पुल बनाने की घोषणा कर सकते हैं।इसके बाद वे इंजीनियरिंग विभाग के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। फिर हवाई मार्ग से जिले के रजौली प्रखंड अन्तर्गत बहादुर पंचायत के करिगांव पहुंचेंगे, जहां डिग्री कॉलेज के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किए।विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से अकबरपुर प्रखंड अन्तर्गत माखर पंचायत के हुड़राही रूनीपुर में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत वॉलीबॉल, हैंडबॉल और बैडमिंटन कोर्ट को सीएम द्वारा जनता को समर्पित किए।सीएम खेल मैदान का उद्घाटन किए और नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन,छठ घाट,अपशिष्ट प्रबंधन इकाई और पुस्तकालय का अवलोकन और उसके बाद सीएम नवादा के बुधौल पहुंचें,जहां नूतन नवादा का जायजा लेंगे।जिसके बाद सीएम नीतीश एनएच-20 पर अकौना नहर पर प्रस्तावित अकौना से कादिरगंज बाइपास के लिए स्थल का निरीक्षण किए।जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लेंगे।

Next Post

नेशनल स्कूल फेंसिंग के पहले दिन के खेल का परिणाम

Tue Feb 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email प्रतियोगिता के प्रथम दिन तलवारबाजी की सेबर टीम स्पर्धा में महाराष्ट्र ने स्वर्ण पदक, जम्मू एवं कश्मीर ने रजत पदक तथा पंजाब और गुजरात ने कांस्य पदक हासिल किया। जबकि, ईपी टीम स्पर्धा में पंजाब ने स्वर्ण पदक, चंडीगढ़ ने रजत पदक तथा छत्तीसगढ़ […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें