![](https://awaznews24x7.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-4.jpeg)
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बोले की दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय है .बिहार के सभी सांसदों ने कल पीएम मोदी से मुलाकात की थी जीतन राम मांझी उसमे शामिल नहीं थे.उसपर जीतन राम मांझी बोले कल लोकसभा में मेरे क्वेश्चन का जवाब था उसी का रिव्यू कर रहा था इसलिए मैं नही जा सका .एकाएक ये लोग जाकर पीएम से मिल लिए तो बताइए हम कैसे जाते.नाराजगी की कोई बात ही नही है .